Noida news in hindi : उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्धनगर में कासना थाना क्षेत्र के शेयर सा गोल चक्कर के पास एक रोडवेज़ बस ने ड्यूटी से वापस आ रहे दो भाइयों को कुचल दिया दोनों भाई मोटरसाइकिल पर सवार थे पुलिस अधिकारी के मुताबिक़ मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की मौत हो गई ।
Latest noida news Noida news latest hindi Noida news in hindi Amity noida news Aajtak noida news Greater noida news in hindi Noida news hindi Noida news today hindi
कासना खाना नि रक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि दोनों बाइक सवार मूल रूप से जनपद संभाल के रहने वाले थे दोनों का नाम सुनील और रंजीत सिंह था दोनों एक दूसरे के चचेरे भाई गये आज उन्होंने बताया कि मंगलवार को वह अपनी कंपनी से वापस मोटरसाइकिल से लौट रहे थे तभी सिरसा गोल चक्कर पर एक रोडवेज़ बस चालक की लापरवाही से दोनों को टक्कर मार दी ।
इलाज के दौरान मौत
Noida news in hindi : थाना प्रभारी के मुताबिक़ दोनों युवक गंभीर रूप से घायल थे जिसके बाद उन्हें नोएडा के जेम्स हॉस्पिटल ले जाया गया । जहाँ इलाज के दौरान डॉक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया जबकि रंजीत की हालत अभी नाज़ुक बतायी जा रही है थाना निरीक्षक के अनुसार पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ़्तार कर लिया है ।
Latest noida news Noida news latest hindi Noida news in hindi Amity noida news Aajtak noida news Greater noida news in hindi Noida news hindi Noida news today hindi