Noida news in hindi : ओमैक्स बिल्डर के ठिकानों पर इनकम टैक्स की ताबड़ तोड़ छापेमारी चल रही । अब तक सुबह से क़रीब 28 ठिकानों पर छापा पड़ चुका है । नोएडा , गुरुग्राम ,दिल्ली ,फ़रीदाबाद सहित तमाम ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है । इसके अलावा नोएडा सेक्टर 93 B में स्थित फ़ॉरेस्ट सपा सोसाइटी में कार्रवाई की जा रही है । इस सोसाइटी में छापे मारने की बजह ओमैक्स के CFO हैं जो सोसाइटी में रहते हैं ।
Latest noida news Noida news latest hindi Noida news in hindi Amity noida news Aajtak noida news Greater noida news in hindi Noida news hindi Noida news today hindi
20 शहरों में छापेमारी
Noida news in hindi : इनकम टैक्स ने क़रीब 20 शहरों में फैले हुए ओमैक्स बिल्डर के सभी ठिकानों कॉरपोरेट ऑफ़िस और जारी प्रोजेक्ट ऑफिसों पर छापेमारी की आपको बता दें कि ओमैक्स बिल्डर के ग्रेटर नोएडा नोएडा गुरुग्राम देहरादून लखनऊ और चंडीगढ़ जैसे 20 शहरों में प्रोजेक्ट फैले हुए हैं ।सूत्रो के हवाले से ख़बर मिली है कि आयकर विभाग द्वारा 30 टीमें बनाकर सुबह से ही ओमैक्स बिल्डर के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है अभी ओमैक्स बिल्डर और आयकर विभाग की तरफ़ से कोई भी आधिकारिक बयान जारी करके सूचना नहीं दी गई है ।
Latest noida news Noida news latest hindi Noida news in hindi Amity noida news Aajtak noida news Greater noida news in hindi Noida news hindi Noida news today hindi