Satta king up : नोएडा पुलिस ने सट्टा लगाने वाले लोगों का पर्दाफ़ाश करते हुए गिरोह के छह लोगों को गिरफ़्तार किया है । ये लोग IPL में सट्टा लगवाकर रोज़ाना लाखों की कमाई कर रहे थे ।इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री चुनाव में Satta king नाम की वेबसाइट का लिंक दुबई से मंगबाकर कौन बनेगा मुख्यमंत्री इस पर भी लोगों से सट्टा लगाया था । गिरफ़्तार किया आरोपियों से पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी रोज 10 लाख रूपये की कमाई कर रहा था । आरोपी दुबई से Satta king का लिंक मंगवाकर यहाँ पर लोगों से लाखों का सट्टा लगवा रहा था । आरोपियों के पास से 1 लैपटॉप , 12 मोबाइल फ़ोन , एक हिसाब का रजिस्टर, एक कार और 1.64 लाख रूपये की नगदी बरामद की है ।-Satta king up
satta king up state Satta King Up,satta king Up bajar,Up state satta king,satta king up state,satta king up chart, satta king up bajar
Satta king up : पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किये आरोपी इमरान, अखिलेश पालीवाल, मोहसिन, जावेद , ताहिर और परवेज सभी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले हैं । इन लोगों को पुलिस ने नोएडा के सेक्टर 10- से गिरफ़्तार किया है । सेक्टर दस में इन लोगों ने अपना ऑफ़िस बनाया हुआ था । ये लोग Satta king नाम से लोगों को सट्टा खिला रहे थे ।
उत्तर प्रदेश चुनाव मे खेली बढी दावेदारी
Satta king up : एडिशनल DCP रणविजय सिंह ने बताया कि यह लोग दुबई से Satta king का लिंक मंगाकर उससे लोगों को सट्टा खिलाया करते थे । यह लोग बॉल के हिसाब से , खिलाड़ी के आउट होने के हिसाब से , ओवर के हिसाब से और मैच के हिसाब से सट्टा लगाया करते थे । इससे पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में पार्टियों की हार जीत और कौन बनेगा मुख्यमंत्री इस पर बहुत बड़ा दाँव लगाया था । उन्होंने अखिलेश यादव की जीत पर 50 लाख रुपये और योगी आदित्यनाथ की जीत पर 30 लाख रुपये का सट्टा लगाया था ।-Satta king up
Satta king up : आगे पुलिस ने बताया कि यह लोग एक बार में 60 लोगों को सटिटा खिलवाया करते थे । इन लोगों ने 5-50 हज़ार के बीच सट्टा खेलने की रेंज रखी थी ।सट्टा खेलने वालों को ये लोग अलग से नाम किया करते थे और पकड़े न जाएं इसलिए अपनी लोकेशन को बार बार बदल दिया करते थे ।
satta king up state Satta King Up,satta king Up bajar,Up state satta king,satta king up state,satta king up chart, satta king up bajar