Noida news in hindi : शुक्रवार को नोएडा के भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर मे जागृति प्रकाशन द्वारा आयोजित पुस्तक विमोचन कार्यक्रम मे दत्तात्रेय होसबाले मुख्य अदिथि के रूप मे रहे । यहा वह देश के विभाजन के ऊपर साक्षी लोगों के संसकरण को इकट्ठा करके व चित्रो को तथ्यो के आधार पर इस्तेमाल करके लिखी गयी पुस्तक “विभाजनकालीन भारत के साक्षी” पुस्तक के विमोचन करने आये थे । इस किताब के खंड तीन और चार मे इसका वर्णन किया गया है । इस पुस्तक मे उस समय हिन्दू समाज के साथ हुए अत्याचार के साक्षी 350 लोगों के संसकरण को लेकर सभी खंडो मे वर्णन किया है । इसी कार्यक्रम मे दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि जब तक देश हिन्दू बहुल है तब तक ही देश मे लोकतंत्र है ।
हिन्दू बहुल होने तक लोकतंत्र
Noida news in hindi : उन्होने इस कार्यक्रम मे कहा कि विभाजन के साक्षी लोग राष्ट्रीयता के सच्चे मार्गदर्शक है । इस किताब के माध्यम से देश के इतिहास पर प्रकाश डालने का काम किया गया है । हिन्दू बहुल रहने तक ही ये देश लोकतांत्रिक रहेगा । भारत एक राष्ट्र , एक संस्कृति , एक जन है । 16 अगस्त 1946 के बाद मुस्लिम लीग के एक्शन ने दिखा दिया की मानवता कितनी नीचे जा सकती है । अभी भी दुनियाभर मे कट्टरपंथी हिंसा को आगे बढा रहे है इसलिए हमे इतिहास को देखकर आगे बढ़ने की जरूरत है ।
आगे दत्तात्रेय का कहना था कि इस किताब ने राष्ट्र भक्ति को युवाओं तक पहुचाया है , हमे इसे आगे बढाने की जरूरत है । हमे विभाजन के साक्षी रहे परिवारों के प्रति अपनी कृतज्ञ्यता दिखानी चाहिए और आने वाली पीढ़ियो को इससे सीख लेनी चाहिए । जहां हिन्दू कम होने लगते है वही पाकिस्तान परस्त मानसिकता जन्म लेने लगती है । हमारी अखंडता हमारी परम्परा से आती है मै भविष्य देख पा रहा हू जब भारत अखंड होगा ।
मुस्लिम लीग ने नही मुसलमानों ने किया विभाजन
Noida news in hindi : आगे उन्होने कहा कि मातृभूमि का विभाजन कभी ना खत्म होने वाली पीड़ा है । देश का विभाजन मुस्लिम लीग ने नही बल्कि मुस्लिम समाज ने किया है मुस्लिम लीग ने बस उसका नेतृत्व किया था । इस पुस्तक के माध्यम से उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश और बिहार मे मुस्लिम समाज की भूमिका को बताया है । यह पुस्तक कृष्णा नंद सागर ने लिखी है । इस विमोचन मे विभाजन के साक्षी रहे कई लोगों को सम्मानित भी किया गया ।
Latest noida news Noida news latest hindi Noida news in hindi Amity noida news Aajtak noida news Greater noida news in hindi Noida news hindi Noida news today hindi