Noida news in hindi : शारदा यूनिवर्सिटी (Sharda University ) के बीए पॉलिटिकल सांइस की परीक्षा मे हिन्दुत्व को लेकर एक ऐसा विवादित सवाल पूछा गया जिसको लेकर हंगामा मचा हुआ है । अब यूनिवर्सिटी ने इसपर कार्यवाही करते हुए विवादित सवाल पूछने वाले टीचर वकास फारूख को सस्पेंड कर दिया है और पूरे प्रकरण पर सबसे माफी मांगी है । बीए के पॉलिटिकल आइडिलॉजी सब्जेट मे हिन्दुत्व पर राइट विंग को लेकर एक विवादित सवाल पूछा गया था जिसको लेकर दो दिन से हंगामा हो रहा था ।
लोगो ने सोशल मीडिया पर लोगों ने घेरा
Noida news in hindi : ग्रेटर नोएडा की जानी मानी यूनिवर्सिटी शारदा यूनिवर्सिटी मे बीए की अंतर विभागीय परिक्षायें चल रही है । इसी परीक्षा के सब्जेक्ट पॉलिटिकल आइडियोलॉजी मे यह विवादित सवाल प्रश्न पत्र के छठे प्रश्न मे पूछा गया था । जिसमे कहा गया था कि ” क्या आप राइट विंग ( हिन्दुत्व) , नासिज्म और फासिज्म मे समानता पाते है ? तर्क के साथ बताएं । पेपर सार्वजनिक हो गया हिन्दुवादी संगठनों ने यूनिवर्सिटी को सोशल मीडिया पर घेरना शुरू कर दिया । शारदा यूनिवर्सिटी को हिन्दू विरोधी मानसिकता का बताया जाने लगा । लोगों ने सवाल उठाये की शारदा यूनिवर्सिटी हिन्दुत्व को नाजीवाद और फासीवाद के साथ तुलना कर छात्रों को गलत रास्ते पर ले जा रही है ।
जांच के लिए बनाई हाई लेवल कमेटी
Noida news in hindi : सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया कि जब यह पढाया गया है तभी तो पूछा जा रहा है । शारदा युनिवर्शिटी के पूरे पाठ्यक्रम की जांच होनी चाहिए , उत्तर प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग को इस मामले मे यूनिवर्सिटी पर कार्यवाही करनी चाहिए । यूनिवर्सिटी का नाम शारदा है और काम सारे हिन्दू विरोधी कर रहे हैं । हमे मिली जानकारी के मुताबिक यह प्रश्न पत्र वकास फारूख ने बनाया था जिन्हे यूनिवर्सिटी ने सस्पेंड कर दिया है व एक अन्य शिक्षक के खिलाफ भी कार्यवाही की गयी है । यूनिवर्सिटी प्रशासन पूरे मामले मे अभी चुप्पी साधे हुए है । यूनिवर्सिटी के रजिस्टार अजित सिंह ने बयान जारी कर बताया की इस मामले की जांच के लिए हाई लेवल तीन सदस्यों की कमेटी का गठन कर दिया गया है । रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी । उन्होने आगे बताया कि यूनिवर्सिटी मे किसी भी प्रकार की विचारधारा का विरोध नही किया जा रहा है ।
Latest noida news Noida news latest hindi Noida news in hindi Amity noida news Aajtak noida news Greater noida news in hindi Noida news hindi Noida news today hindi