Noida news in hindi : नोएडा में आश्चर्य चकित करने वाली रोड-रेज की वारदात सामने आयी है जहाँ एक व्यक्ति ने उसकी कार पर मामूली स्कैच पड़ने के विवाद में दूसरे आदमी के ऊपर बैक करके गाड़ी चढ़ा दी । यह घटना नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे की , घटना के बाद आदमी गंभीर रूप से चोट आ गया जिसके बाद उसे कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है वारदात को अंजाम देकर कार सवार भाग निकला । घटना के बाद सेक्टर 39 थाना पुलिस ने मामले में एफ़आइआर दर्ज कर ली है बताया जा रहा है कि कार में स्क्रैच लगने के बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया था और इस सबका वीडियो वहीं खड़ी कार में एक व्यक्ति ने बना लिया ।
Latest noida news Noida news latest hindi Noida news in hindi Amity noida news Aajtak noida news Greater noida news in hindi Noida news hindi Noida news today hindi
ICU मे है एडमिट
Noida news in hindi : वीडियो बनाने वाले आदमी का नाम दबाकर मोटवानी लाख जिससे वहाँ खड़ी आई-20 मालिक ने विवाद करना शुरू कर दिया आई-ट्वेंटी मालिक ने गाड़ी बैक कार दिवाकर को रौंद दिया । कार से टक्कर लगने पर दिवाकर कई फ़ीट दूर जाकर गिरा जिससे उसे गंभीर चोटें आयी हैं । दिवाकर का कैलाश हॉस्पिटल के ICU में इलाज चल रहा है ।
पहचान कर हुई गिरफ्तारियां
Noida news in hindi : हमें मिली जानकारी के अनुसार दिवाकर नोएडा के सेक्टर 20 में रहता है और उसका इलेक्ट्रॉनिक्स का काम है । दिवाकर अपने दोस्तों के साथ सोनीपत जा रहा था तभी तेज रफ़्तार आई-20 ने उसकी होंडा वेन्यू कार को पीछे से टक्कर मार दी जिसके बाद आई-20 से 5 लड़के बाहर निकलें और उनके साथ मारपीट करने लगे । जिसके बाद बायीं तरफ़ खड़े दिवाकर को रौंदते हुए कार सवार भाग गए सूचना मिलने पर मौक़े पर पुलिस पहुँची और आई-20 सवार लोगों की पहचान करके 4 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है । आरोपियों की कार भी बरामद कर ली गई है ।
Latest noida news Noida news latest hindi Noida news in hindi Amity noida news Aajtak noida news Greater noida news in hindi Noida news hindi Noida news today hindi