Noida news in hindi : ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में कूलर की घास बनाने वाली एक कंपनी में बुधवार रात को भीषण आग लग गई । बताया जा रहा है कि काफ़ी बड़े स्तर पर जान माल का नुकसान हुआ है । पुलिस औरअरुण कुमार ने बताया कि दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुची । सीएफओ अरुण कुमार ने बताया कि कम्पनी में कूलर की घास बनायी जाती थी । आग को क़ाबू करने के लिए मौक़े पर दमकल की चार गाड़ियां आ चुकी है ।
Latest noida news Noida news latest hindi Noida news in hindi Amity noida news Aajtak noida news Greater noida news in hindi Noida news hindi Noida news today hindi
तीन लोगों के घायल होने की संम्भावना
Noida news in hindi : अच्छी बात ये रही कि जब तक दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौक़े पर पहुँची उससे पहले सारे लोग कंपनी से बाहर निकल चुके थे । लेकिन ख़बर ये मिल रही है कि कुछ लोग कम्पनी में ही रहते थे जिसके चलते लगभग 3 लोगों के आग में झुलस जाने की ख़बर सामने आयी है । पुलिस ने बताया कि कंपनी में कम से कम दो दर्जन लोग काम करते हैं । चिंता की कोई बात नहीं है आग पर क़ाबू पा लिया गया है ।
आग की घटना से पूरे इलाक़े में अफ़रा तफ़री का माहौल है रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है उनका इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति अब सामान्य हैं । पुलिस आग लगने की वजह की जाँच कर रही है ।
Latest noida news Noida news latest hindi Noida news in hindi Amity noida news Aajtak noida news Greater noida news in hindi Noida news hindi Noida news today hindi