Noida news in hindi : नोएडा के सेक्टर 11 में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे सुनकर पुलिस के होश उड़ गए हैं । सेक्टर 11 की रहने वाली एक महिला के हाथ के अंगूठे का क्लोन बनाकर ग्राहक सेवा केंद्र से बदमाशों ने पैसे निकाल लिए हैं । ये खाता ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से ही खोला गया था बदमाशों ने इस खाते से 30, हज़ार रुपये उड़ा दिए हैं । पुलिस के मुताबिक़ मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जाँच की जा रही है ।
Latest noida news Noida news latest hindi Noida news in hindi Amity noida news Aajtak noida news Greater noida news in hindi Noida news hindi Noida news today hindi
पीड़ित ने दर्ज कराया मामला
Noida news in hindi : थाना सेक्टर 24 के थाना प्रभारी ज्ञान सिंह ने बताया कि राजेश सिन्हा नाम के व्यक्ति ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके अनुसार उसकी पत्नी माधुरी सिन्हा के बैंक अकाउंट से जो कि ग्राहक सेवा माध्यम से खुलवाया गया था 30, हज़ार रुपया बदमाशों ने पत्नी के अंगूठे का क्लोन बनाकर उड़ा दिए हैं । पीड़ित सेक्टर 11 का रहने वाला है , पीड़ित के अनुसार एक से तीन मार्च के बीच अज्ञात बदमाशों ने उसकी पत्नी के अकाउंट से ये पैसे ग़ायब किए हैं ।
पहली बार हुआ नोएडा में ऐसा क्राइम
नोएडा SHO के अनुसार रिपोर्ट दर्ज करके मामले की छानबीन की जा रही है उन्होंने कहा कि नोएडा में ये पहला इस तरह का अपराध है जिसमें किसी पीड़ित के अंगूठे का क्लोन बनाकर इस तरह की धोखा धड़ी की गई है ।
Latest noida news Noida news latest hindi Noida news in hindi Amity noida news Aajtak noida news Greater noida news in hindi Noida news hindi Noida news today hindi