Up satta king : देश में IPL का पंद्रहवा सीज़न शुरू हो गया है और IPL के शुरू होने के साथ ही सट्टा लगाने वालों और लगवाने वालों की भी होड़ लग चुकी है । इंदौर पुलिस ने रेड मारकर सट्टा संचालन करने वाले आरोपी को गिरफ़्तार किया है । इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि गांधीनगर थाना क्षेत्र में कस्तूर नगर नामक स्थान पर IPL में सट्टा लगाया जा रहा है इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और निर्मल सोनी नाम के आदमी को गिरफ़्तार किया है । इंडियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा सट्टेबाज़ी को रोकने के लिए छोटे फ़ॉर्मेट की शुरुआत की गई थी । जिसमें सिर्फ़ 20 ओवर में दर्शकों को रोमांचक होने का मौक़ा मिल सके लेकिन सट्टेबाजों ने इसे भी जुए का खेल बना दिया ।
satta king up state Satta King Up,satta king Up bajar,Up state satta king,satta king up state,satta king up chart, satta king up bajar
एक लाख का सामान बरामद
Up satta king : गिरफ़्तार हुए आरोपी के पास से चार मोबाइल फ़ोन एक लैपटॉप एक पेन ड्राइव और 17, हज़ार रुपया नगद बरामद हुए हैं । आरोपी के पास से जो सामान मिला है उसकी क़ीमत एक लाख रुपया आंकी जा रही है । पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि इसके तार मध्य प्रदेश से लेकर दुबई तक जुड़े हैं । ये आरोपी पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुक़ाबले बार सट्टेबाज़ी करवा रहा था इसके पास से एक किताब मिली है जिसमें लाखों रुपया का हिसाब किताब लिखा हुआ है । पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है अभी और ख़ुलासे होने की संभावना है ।
satta king up state Satta King Up,satta king Up bajar,Up state satta king,satta king up state,satta king up chart, satta king up bajar