Noida news in hindi : उत्तर प्रदेश के नोएडा एक सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है जहाँ पर दो युवकों ने दो लड़कियों को नौकरी का झाँसा देकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया है ।लड़कियों ने आरोप लगाया है कि युवकों ने उन्हें नोएडा के सेक्टर 63 में बुलाकर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है । लड़कियों ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने घटना का विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें मारा भी है । चारों लोगों को पुलिस पकड़कर थाने लेकर आयी तब सभी नशे में धुत्त थे ।आरोपियों ने खाने के अंदर ही तीन घंटे तक हंगामा किया जिसके बाद लड़कियों का बयान दर्ज किया गया ।
Latest noida news Noida news latest hindi Noida news in hindi Amity noida news Aajtak noida news Greater noida news in hindi Noida news hindi Noida news today hindi
पड़ोसियों ने फ़ोन कर बुलायी पुलिस
Noida news in hindi : पुलिस ने बताया कि नारी लड़कियों को लड़कों ने शराब पिलाई और फिर उनके साथ इस वारदात को अंजाम दिया हंगामा होने पर आस पास भीड़ इकट्ठी हो गई और उन्होंने पुलिस को फ़ोन कर दिया । पुलिस ने मौक़े पर पहुँच कर दोनों आरोपियों और दोनों पीडित लड़कियों को गाड़ी में बैठाकर थाने ले आयी । लड़कियों ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उन्हें एक सरकारी सेक्टर में नौकरी देने के बहाने इंटरव्यू के लिए वहाँ बुलाया था । पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर जाँच की जा रही है ।
Latest noida news Noida news latest hindi Noida news in hindi Amity noida news Aajtak noida news Greater noida news in hindi Noida news hindi Noida news today hindi