Noida news in hindi : पति के उत्पीड़न से तंग आकर आठ साल पहले पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी । आरोपी का नाम ललितमोहन पोसवाल है जो अपनी पत्नी को तंग करता था और घर वालों से कार की माँग करता था । इन सभी चीज़ों से तंग आकर 2014 में सेक्टर 24 कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने आत्म हत्या कर ली थी । अब जिला न्यायालय ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को चार साल की सजा सुनाई है और 10, हज़ार रुपया अर्थदंड लगाया है अगर आरोपी 10, हज़ार रुपया नहीं भरता है तो एक माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी ।
Latest noida news Noida news latest hindi Noida news in hindi Amity noida news Aajtak noida news Greater noida news in hindi Noida news hindi Noida news today hindi
सबूतों के आधार पर हुई कार्रवाई
Noida news in hindi : महिला की मौत के बाद घर वालों ने आरोपी के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करवाया था जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार्जशीट कोर्ट में दाख़िल कर रही थी लेकिन कुछ समय बाद ही आरोपी को ज़मानत मिल गई सुनवाई के बाद जो गवाह और सबूत पेश किए गए उनके आधार पर ही आरोपी को 4 साल की सजा सुनाई गई है ।
Latest noida news Noida news latest hindi Noida news in hindi Amity noida news Aajtak noida news Greater noida news in hindi Noida news hindi Noida news today hindi