Noida news in hindi : गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बिल्डरों पर बकाया संपत्ति भुगतान न किए जाने के कारण बिल्डरों की 380 करोड़ की कुर्क की गई संपत्ति को उत्तर प्रदेश विनियामक प्राधिकरण उत्तर प्रदेश रेरा के तहत संम्पति की ई नीलामी करवाएंगें ।
इतना अभी भी है बकाया
Noida news in hindi : अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव का कहना है कि बिल्डरों पर रिकवरी सर्टिफ़िकेट के 1400 करोड़ रुपये बकाया है । जिसमें से दादरी और सदर तहसील में 380 करोड़ रुपया की संपत्ति बिल्डरों की कुर्क की जा चुकी है । लेकिन नीलामी न होने के कारण अभी तक रिकवरी पूरी तरह से नहीं हो पाई है इसी के चलते प्रशासन नीलामी करने की सोच रहा है ।
Latest noida news Noida news latest hindi Noida news in hindi Amity noida news Aajtak noida news Greater noida news in hindi Noida news hindi Noida news today hindi
अधिकारियों का कहना है कि जिला प्रशासन के प्रस्ताव पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुहर लगा दी गई थी जिसके बाद प्रशासन ने नीलामी की तैयारियां शुरू कर दी थी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिलाधिकारी को नीलामी अधिकारी नियुक्त किया गया था ।
कब होगी नीलामी
Noida news in hindi : शासन के आदेश के बाद जिला प्रशासन नीलामी की तैयारियों में जुट गया है । नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ मिलकर इसकी तैयारियां पूरी की जा रही है जिला प्रशासन द्वारा 309 संपत्तियों को कुर्क किया गया है इन संपत्तियों की मार्च तक पहली नीलामी कर दी जाएगी ।
Latest noida news Noida news latest hindi Noida news in hindi Amity noida news Aajtak noida news Greater noida news in hindi Noida news hindi Noida news today hindi