Fbd news : फ़र्रुख़ाबाद के घटिया घाट पर स्थित पाँचाल घाट की गंगा सेवा समिति द्वारा सफ़ाई अभियान की शुरुआत की गई । इस सफ़ाई अभियान में आए लोगों ने गंगा किनारे पड़े पॉलिथीन खंडित मूर्ति और गंदगी को साफ़ करके लोगों से गंगा किनारे गंदगी न फैलाने की अपील की । गंगा सेवा समिति के लोगों का कहना है कि लोग यहाँ पर गंगा स्नान करने आते हैं और यहाँ पर गंदगी फैला कर जाते हैं लोग अपने साथ विसर्जन का सामान लेकर आते हैं औरों से गंगा किनारे छोड़कर चले जाते हैं जबकि उसे गड्ढे में गाड़ देना चाहिए ।
प्रशासन उठाए सख्त कदम
Fbd news : काफ़ी समय से गंगा किनारे पाँचाल घाट पर काफ़ी गंदगी थी जिसके चलते यह सफ़ाई अभियान चलाया गया सफ़ाई अभियान में काफ़ी संख्या में लोग पहुँचे और गंगा किनारे पड़ी गंदगी को साफ़ करके गढ्ढे में दफ़न कर दिया । वहाँ आए गंगा सेवा समिति के लोगों ने जिला प्रशासन से गंगा किनारे दो दिन सप्ताह में सफ़ाई अभियान चलाने की माँग की उन्होंने कहा कि गंगा किनारे सफ़ाई रखना हम सभी का कर्तव्य गंगा हम सभी की माँ है । ऐसे लोग जो गंदगी फैलाते हैं उन पर जन जुर्माना लगाया जाना चाहिए तभी का भी कम हो सकती है। प्रशासन गंगा किनारे गंदगी फैलाने वाले लोगों को चिन्हित करके उन पर कार्रवाई करे ।
Farrukhabad News,farrukhabad news jni,Jni news farrukhabad,Jni news farrukhabad today,Jni news,J n i news farrukhabad,farrukhabad jni news,Fbd news,fbdnews ,fbd news today