Noida news in hindi : आम्रपाली बिल्डर की परियोजनाओं में सुप्रीम कोर्ट ने फ़ैसला सुनाते हुए प्रॉपर्टी खरीददारों को बड़ी राहत दी है । सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में चार बड़े आदेश जारी किए हैं । इन आदेशों के आने से फ़्लैट खरीदारों को बड़ी राहत मिलेगी सुप्रीम कोर्ट ने साफ़ तौर पर कहा है कि इस पूरी घटना में केवल बिल्डर की नहीं बल्कि बैंक भी ज़िम्मेदार है इसलिए यह बकाया राशि फ़्लैट खरीदारों से वसूल नहीं की जा सकती ।सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि फ़्लैट खरीदारों को फ़्लैट मिलने के बाद ही बैंक अपनी वसूली करेगी ।
Latest noida news Noida news latest hindi Noida news in hindi Amity noida news Aajtak noida news Greater noida news in hindi Noida news hindi Noida news today hindi
एनपीए से बाहर होगें खाते
Noida news in hindi : सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि बैंक फ़्लैट खरीदारों से कोई भी पेनाल्टी वसूल नहीं करेगी क्योंकि गलतियाँ फ़्लैट खरीदारों से नहीं बल्कि बिल्डर से हुई है सुप्रीम कोर्ट ने यह भी निर्देशित किया कि इस पूरे मामले में बैंक भी ज़िम्मेदार है । अगले आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि खरीदारों के डिफॉल्ट किए गए खातों को NPA के रूप में नहीं माना जाएगा । बता दें कि किस्त ना चुकाने पर बैंकों ने फ़्लैट खरीदारों के पैन की एंट्री कर ली है जिससे फ़्लैट बायर्स के सिविल स्कोर पर असर पड़ा है । फ़्लैट खरीदारों ने सुप्रीम कोर्ट में यह मामला उठाया जिस पर आदेश देते हुए रिपोर्ट में कहा कि फ़्लैट खरीदारों का सिविल स्कोर बहाल किया जाना चाहिए ।
फ़्लैट ख़रीदार नहीं देंगे पेनल्टी
Noida news in hindi : तीसरे आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि फ़्लैट ख़रीदार केवल मूलधन और ब्याज ही भुगतान करेंगे इसके अलावा किसी भी तरह की बैंक की पेनल्टी का फ़्लैट ख़रीदार भुगतान नहीं करेंगे । फ़्लैट खरीदारों से पेनल्टी यह पेनल्टी पर ब्याज नहीं वसूला जाएगा और उनकी देनदारी जिस दिन उन्हें फ़्लैट मिल जाएगा उस दिन से तय होगी अगर उस दिन के बाद कोई फ़्लैट ख़रीदार डिफॉल्टर होता है तो बैंक उस पर उचित कार्रवाई कर सकती है । अन्तिम फ़ैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि फ़्लैट बायर्स अपने बैंक में व्यक्तिगत रूप से संपर्क करेंगे और बैंक उनके खाते को दोबारा से नियमित कर देगा ।
Latest noida news Noida news latest hindi Noida news in hindi Amity noida news Aajtak noida news Greater noida news in hindi Noida news hindi Noida news today hindi