Noida news in hindi : राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में मंगलवार रात को किसी अनजान व्यक्ति द्वारा धमकी भरे मेल किए गए जिनमें लिखा गया था कि दिल्ली में बड़ा धमाका होने वाला है । न्यूज़ एजेंसियों की शिकायत पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दिल्ली की स्पेशल सेल को रिपोर्ट कर दिया गया है । दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि अभी तक मेल करने वाले का कोई पता नहीं चला है । हम इस मामले की जाँच कर रहे हैं जाँच करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है ।
Latest noida news Noida news latest hindi Noida news in hindi Amity noida news Aajtak noida news Greater noida news in hindi Noida news hindi Noida news today hindi
मेल करने वाले ने खुद को इस संगठन से बताया
Noida news in hindi : मेल करने वाले ने ख़ुद को तहरीके तालिबान इंडिया संगठन का आदमी बताया है । UP के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह धमकी दिल्ली में धमाके करने के लिए दी गई थी । लेकिन हमने दिल्ली से सटे सभी उत्तर प्रदेश के इलाकों को अलर्ट पर रखा है ।
सेंट्रल एजेंसी भी हाई अलर्ट पर
Noida news in hindi : सेंट्रल एजेंसी ने भी इस मामले पर क़दम उठाते हुए दिल्ली स्पेशल सेल और उत्तर प्रदेश पुलिस को अलर्ट पर रखा है । दिल्ली स्पेशल सेल के आला अधिकारियों के मुताबिक़ सारी जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ साझा की जा रही है । मेल भेजने वाले ने ख़ुद को तहरीके तालिबान इंडिया संगठन से बताया है । उत्तर प्रदेश ATS के मुताबिक़ इस मामले की जाँच की जा रही है । दिल्ली पुलिस को ये सारे मेल फॉरवर्ड कर दिए गए हैं ।
Latest noida news Noida news latest hindi Noida news in hindi Amity noida news Aajtak noida news Greater noida news in hindi Noida news hindi Noida news today hindi