Noida news in hindi : अगर आपके सपनों में दम है और आप मेहनती है तो आपके सपनों को पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता इसी की मिसाल बना नोएडा में रहने वाला ये लड़का । ये लड़का मात्र 19 वर्ष का है और ड्यूटी ख़त्म होने के बाद रोज़ 10 किलोमीटर घर जाते वक़्त दौड़ लगाता है इस लड़की का सपना सेना में भर्ती होना है । वायरल वीडियो के लड़के ने बताया कि वह सुबह ड्यूटी के लिए जल्दी उठता है जिसके चलते उसे सुबह दौड़ने का वक़्त नहीं मिलता इसलिए हुआ है ड्यूटी सेआते वक़्त 10 किलोमीटर रोज़ दौड़ लगाता है ।
Latest noida news Noida news latest hindi Noida news in hindi Amity noida news Aajtak noida news Greater noida news in hindi Noida news hindi Noida news today hindi
विनोद कापड़ी ने शेयर किया विडीयो
Noida news in hindi : यह वीडियो मशहूर पत्रकार विनोद कापड़ी ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा किया उन्होंने लिखा कि यह लड़का रात में 12 बजे मुझे नोएडा की सड़कों पर दौड़ता हुआ नज़र आया । मैंने सोचा यह किसी परेशानी में है जिसके चलते मैंने से लिफ़्ट ऑफ़र की लेकिन इससे साफ़ इनकार कर दिया । लड़के के कंधे पर बैग था वह ड्यूटी से वापस आ रहा था ।
कौन है यह लड़का
Noida news in hindi : विनोद कापड़ी से बात करते हुए लड़के ने बताया कि उसका नाम प्रदीप मेहरा है वह नोएडा के मैक डॉनल्ड में काम करता है और सेना में भर्ती होने के लिए रोज़ रात में मैक डोनाल्ड्स से अपने घर तक दौड़ लगाता है । यहाँ से जाकर अपने भाई के लिए वह खाना बनाएगा क्योंकि उसकी माँ अस्पताल में भर्ती है । लड़का नोएडा सेक्टर 16 से अपने घर बरोला तक पैदल जाता है यही उसका प्रैक्टिस रूटीन है । विनोद कापड़ी के आग्रह करने पर भी उसने लिफ़्ट लेने से मना कर दिया और कहा कि इससे मेरा रुटीन ख़राब हो जाएगा । अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोग इस लड़के के हौसले की तारीफ़ कर रहे हैं ।
Latest noida news Noida news latest hindi Noida news in hindi Amity noida news Aajtak noida news Greater noida news in hindi Noida news hindi Noida news today hindi