Noida news in hindi : समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता एवं महानगर अध्यक्ष रेशपाल अवाना के बेटे रोहन अवाना पर फ़ायरिंग का मामला सामने आया है । रेसपाल अवाना ने प्रेस विज्ञप्ति देते हुए कहा कि मेरे बेटे पर जानलेवा हमला हुआ है और पुलिस इस हमले की अनदेखी कर रही है । पुलिस के अनुसार उनका बेटा रोहन BA प्रथम वर्ष का छात्र है और एस साल पहले शादी समारोह में किसी अनजान व्यक्ति से मिला था जहाँ से दोनों में दोस्ती हुई । बुधवार को कॉल करके रोहन को तगड़ी गोल चक्कर पर बुलाया और वहाँ जानलेवा ने की नीयत से उस पर गोली से फ़ायरिंग की गई थाना प्रभारी पे सर रख यशपाल धामा ने बताया कि पुलिस मामले की सख़्ती से जाँच कर रही है
Latest noida news Noida news latest hindi Noida news in hindi Amity noida news Aajtak noida news Greater noida news in hindi Noida news hindi Noida news today hindi
उत्तर प्रदेश में लगातार ऐसी वारदातें
Noida news in hindi : वहीं कल झाँसी के गरौठा विधानसभा में भाजपा नेता के घर हमला हो गया जिसमें पीड़ितों के साथ मार पिटाई की गई और घर में जमकर तोड़फोड़ की गई । पीड़ित विपिन पाठक ने हमले का आरोप गरौठा विधानसभा से प्रत्याशी दीप नारायण सिंह यादव और लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है । मामले की जाँच करने पर पता चला कि कुछ दिन पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक शराब ले जाती गाड़ी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था जो कि समाजवादी नेताओं की थी जिसके बाद सारा बवाल शुरू हुआ और बदले की भावना से भाजपा नेता के घर हमला किया गया ।
मारपीट का भी लगा आरोप
Noida news in hindi : जानकारी के मुताबिक़ ये मामला उसी दोपहर का है जब एक गाड़ी में सपा कार्यकर्ता शराब भरकर ले जा रहे थे । तब उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । पकड़े गए आरोपियों ने बात को स्वीकारते हुए प्रत्याशी का नाम देकर कहा कि ये शराब उनके यहाँ जा रही थी । जिसके बाद सपा प्रत्याशी दीपनारायण सिंह यादव थाने पहुँचे और पकड़े हुए लोगों को छुड़ा लिया । दीप नारायण सिंह ने उल्टा भाजपा विधायक के पुत्र पर ही उनकी गाड़ी में शराब रखने का आरोप लगाया और मार पिटाई करने का भी आरोप लगा दिया ।
Latest noida news Noida news latest hindi Noida news in hindi Amity noida news Aajtak noida news Greater noida news in hindi Noida news hindi Noida news today hindi