Fbd news : 9 अप्रैल को फ़र्रुख़ाबाद इटावा MLC चुनाव में भाजपा व सपा समर्थक आपस में भिड़ गए जिसमें एक सपा समर्थक में भाजपा नेता ब्रिजे़ दुबे की पिटाई कर दी । इस मामले को लेकर भाजपा नेता ने प्रत्याशी हरीश यादव के साथ साथ नौ लोगों के ख़िलाफ़ नाम लेकर व 20 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज करवाई थी । उन्होंने सपा प्रत्याशी के बेटों पर आरोप लगाया था कि वह उनकी हत्या करना चाहते थे और इसके साथ ही लूट का भी आरोप लगाया था । मतदान के दौरान इस घटना को लेकर काफ़ी बवाल हुआ था ।
Farrukhabad News,farrukhabad news jni,Jni news farrukhabad,Jni news farrukhabad today,Jni news,J n i news farrukhabad,farrukhabad jni news,Fbd news,fbdnews ,fbd news today
SP से मिले सपा प्रत्याशी
Fbd news : अब सोमवार को सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी अपने समर्थकों और MLC प्रत्याशी हरीश यादव के साथ एस पी अशोक कुमार से मिलने पहुँचे । उन्होंने कहा कि नौ अप्रैल को भाजपा नेता ब्रिजेश दुबे अपने समर्थकों के साथ फ़र्ज़ी वोटिंग करना चाहते थे जिसे उन्हें रोकना चाहा तो उन उन्होंने समर्थकों के साथ उन पर हमला कर दिया । उन्होंने कहा कि वह भाजपा नेता पर कार्रवाई चाहते हैं ।
लूटपाट का लगाया आरोप
Fbd news : सपा प्रत्याशी हरीश कुमार यादव ने भाजपा नेता ब्रिजेश दुबे पर इल्ज़ाम लगाया है कि ब्रिजेश दुबे ने उनसे मारपीट के दौरान उनकी एक सोने की चेन नक़दी और एक अंगूठी लूटने का काम किया है । उन्होंने कहा कि सारे हमलावर ग़ैरक़ानूनी हत्यारों से लैस थे उन्होंने जैसे तैसे कर के अपनी जान बचायी है । ASP से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि SP से उनकी बात हुई है SP ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया है ।
Farrukhabad News,farrukhabad news jni,Jni news farrukhabad,Jni news farrukhabad today,Jni news,J n i news farrukhabad,farrukhabad jni news,Fbd news,fbdnews ,fbd news today