Fbd news : डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है जिसके चलते मरीज़ों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। औरतों सर्जन का इंतज़ार कर रहे मरीज़ों को इमरजेंसी में भेजा गया जिसके बाद इमरजेंसी के अंदर मरीज़ों में धक्का मुक्की शुरू हो गई बड़ी मुश्किल से डॉक्टर ने मरीज़ों को देखा ।
डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल की OPD बुधवार को केवल एक डॉक्टर के सहारे चलती रही । फिजीशियन डॉक्टर अशोक कुमार इमरजेंसी में बैठकर OPD चलाते रहे ।ऑर्थो सर्जन रिषि इमरजेंसी नाइट ड्यूटी पर थे इसलिए उन्हें उन्हें दिन में अवकास ले लिया । आर्थो सर्जन डॉक्टर योगेन्द्र मिश्रा ओटी ड्यूटी पर थे और ह्रदय रोग विशेषज्ञ मनोज पाण्डेय vip ड्यूटी पर भेजे गए थे , इन सभी के चलते डॉक्टर अशोक कुमार को अकेले ही OPD संभालनी पड़ी ।-Jni news farrukhabad
Farrukhabad News,farrukhabad news jni,Jni news farrukhabad,Jni news farrukhabad today,Jni news,J n i news farrukhabad,farrukhabad jni news,Fbd news,fbdnews ,fbd news today
एक डॉक्टर ने सँभाली OPD
Fbd news : सुबह से ही OPD में 600 से ज़्यादा मरीज़ पहुँचे हुए थे । डॉक्टरों की कमी के कारण सभी को बाहर इंतज़ार करना पड़ा । ब्लड बैंक हेड कनौजिया की भी बाहर ड्यूटी लगायी गई थी जिसके चलते वह भी OPD में नहीं बैठ पाए ।जिसके बाद लगभग 11 बजे CMS के निर्देश पर इंतज़ार कर रहे हैं मरीज़ों को इमरजेंसी में भेज दिया गया लेकिन भीड़ ज़्यादा होने के कारण वहाँ धक्का मुक्की शुरू हो गई ।
Fbd news : डॉक्टरों की कमी के कारण मरीज़ों को वार्ड ब्वाय व फैर्मासिस्ट देखते रहे । मरीज़ों की संख्या ज़्यादा थी जिसके चलते बच्चे और बुजुर्ग ज़मीन पर बैठे रहे हो और घंटों इंतज़ार करते रहे । डॉक्टर राजकुमार गुप्ता का कहना है कि हॉस्पिटल में डॉक्टरों की कमी है लेकिन काम को नहीं रोका जा सकता जिसकी वजह से इमरजेंसी में मरीज़ों को देखा जा रहा है ।-Jni news farrukhabad
Farrukhabad News,farrukhabad news jni,Jni news farrukhabad,Jni news farrukhabad today,Jni news,J n i news farrukhabad,farrukhabad jni news,Fbd news,fbdnews ,fbd news today