Fbd news : वर्ष 2020 के समय प्राथमिक विद्यालय विद्यालयों का कायाकल्प कराने के लिए लाखों रुपया ख़र्च किए गए थे जिसके अंतर्गत कुछ स्कूलों में काम देखने को मिला लेकिन फ़र्रुख़ाबाद के राजेपुर ब्लॉक , गाँव महमदपुर गढ़िया के प्राथमिक विद्यालय मे काम के नाम पर खानापूर्ति करके छोड़ दी गई है । विद्यालय में हैंड बॉस और शौचालय का काम अधूरा पड़ा है रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के नाम पर सिर्फ़ गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है । उसे बंद करवाने के लिए पटिया रखी गई थी लेकिन उसका सीमेंट जाम नहीं किया गया । स्कूल में इंटरलॉकिंग टाईल्स का काम भी नहीं हुआ है जिसके कारण बाहर का सारा गंदा पानी स्कूल के अंदर आ जाता है ।-Jni news farrukhabad
कमरों की हालत है जर्जर
Fbd news :विद्यालय में कमरों की हालत भी कुछ इसी प्रकार है विद्यालय के पाँच कमरे घटिया हालत में हैं कभी भी गिरने का ख़तरा है उसके सामने ही रसोई बनी हुई है जहाँ से बच्चे मिड डे मील लेते हैं । दीवारों से प्लास्टर भी छोड़ छोड़कर गिर रहा है कभी भी हादसा होने का ख़तरा बना हुआ है। कई बार खंड शिक्षा अधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी निरिक्षण करने के लिए आये पर कोई कार्रवाई नहीं की ।-Jni news farrukhabad
Farrukhabad News,farrukhabad news jni,Jni news farrukhabad,Jni news farrukhabad today,Jni news,J n i news farrukhabad,farrukhabad jni news,Fbd news,fbdnews ,fbd news today
कई बार की शिकायत
Fbd news : स्कूल की प्रधानाचार्य अंजना कुमारी कई बार अधिकारियों से कमरों को ठीक कराने की गुहार लगा चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है । कमरों को 2009, 2010 और 2011 में बनाया गया था जिनकी हालत अब बहुत ज़्यादा जर्जर है । विद्यालय में 107 छात्र पढ़ते हैं जिनके बैठने के लिए कमरे नहीं है ।
बेसिक शिक्षा अधिकारी लाल यादव का कहना है कि स्कूल का कायाकल्प करने के लिए डीपीआरओ को पत्र लिखा जाएगा व जर्जर कमरों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ।-Jni news farrukhabad
Farrukhabad News,farrukhabad news jni,Jni news farrukhabad,Jni news farrukhabad today,Jni news,J n i news farrukhabad,farrukhabad jni news,Fbd news,fbdnews ,fbd news today