Fbd news : सोमवार को फ़र्रुख़ाबाद के डीएम संजय कुमार सिंह ने नगला प्रीतम स्थित प्राथमिक विद्यालय का अचानक निरक्षण किया निरीक्षण करने के दौरान उन्हें सहायक अध्यापिका रीना बाजपेई अनुपस्थित मिली । डीएम संजय कुमार सिंह ने उनके बारे में पूछा तो प्रधानाध्यापक ने बताया कि वह दवाई लेने गई हुई है । इस पर DM ने अध्यापिका से जवाब माँगा है । DM ने वहाँ उपस्थित बच्चों से बात की और उनसे सवाल जवाब भी किए कुछ बच्चे ऐसे थे जो सवालों के जवाब नहीं दे पा रहे थे DM ने प्रधानाध्यापक को कहा कि ऐसे बच्चों को चिन्हित करके उन पर भी से ध्यान दिया जाए और उनकी एक्स्ट्रा क्लास भी ली जाएगी । DM ने कहा कि बच्चों को निर्धारित समय पर ही स्कूल से जाने दिया जाए और इनके अभिभावकों से भी बात की जाए और उन्हें जागरूक करके बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित किया जाए जिससे बच्चों की उपस्थिति बढ़ सके ।
Farrukhabad News,farrukhabad news jni,Jni news farrukhabad,Jni news farrukhabad today,Jni news,J n i news farrukhabad,farrukhabad jni news,Fbd news,fbdnews ,fbd news today