Fbd news : ज़िले में आगामी 24 तारीख़ से UP बोर्ड की परीक्षा शुरू होने वाली है इसको लेकर जिला अधिकारी ने नक़ल विहीन परीक्षा कराने के लिए कमर कस ली है । इसी के चलते केंद्रीय कारागार सहित फ़र्रुख़ाबाद में 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं इन परीक्षा केंद्रों को छह जोन और 11 सेक्टरों में बाँट दिया गया है । इन सभी ज़ोन और सेक्टरों पर ज़ोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी है व प्रत्येक केन्द्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेगा ।-Jni news farrukhabad
Farrukhabad News,farrukhabad news jni,Jni news farrukhabad,Jni news farrukhabad today,Jni news,J n i news farrukhabad,farrukhabad jni news,Fbd news,fbdnews ,fbd news today
डीएम के आदेश पर हो रहा काम
Fbd news : फ़र्रुख़ाबाद के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने UP बोर्ड की परीक्षा को नक़ल विहीन करने के लिए ज़ोनल मजिस्ट्रेट सभी जवानों के लिए नियुक्त कर दिए हैं इसके अलावा ज़रूरत के हिसाब से सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए जाएंगे । ज़ोनल मजिस्ट्रेट एक को 16 व दूसरे और तीसरे ज़ोनल मजिस्ट्रेट को 12-12 केंद्रों की निगरानी करनी होगी । इसके अलावा चार ज़ोनल मजिस्ट्रेट को नौ परीक्षा केंद्र सौंपे गए हैं और इनके साथ एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेगा ।-Jni news farrukhabad
नकल विहीन होगी परीक्षा
Fbd news : इस बार परीक्षा को नक़ल बिन बनाने के लिए हर परीक्षा केंद्र पर एक एस्टेट टेक मजिस्ट्रेट लगाया गया है प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट को मार्च से 12 अप्रैल तक पुलिस बल सहयोग कराने के लिए DM और SP को पत्र लिखा जा चुका है । इसके अलावा 5वें ज़ोनल मजिस्ट्रेट 6 परीक्षा केंद्रों की और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की सहायता से परीक्षा पर नज़र रखेंगे ।छठवें ज़ोनल मजिस्ट्रेट के साथ तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट रहेंगे इससे परीक्षा को नक़ल विहीन बनाने में मदद मिलेगी ।-Jni news farrukhabad
Farrukhabad News,farrukhabad news jni,Jni news farrukhabad,Jni news farrukhabad today,Jni news,J n i news farrukhabad,farrukhabad jni news,Fbd news,fbdnews ,fbd news today