Fbd news : मंगलवार की सुबह एक युवक ने अपनी पत्नी और बच्चों को दिल्ली भेज कर ख़ुद खुदकुशी कर ली । खुदकुशी करने से पहले युवक ने अपनी पत्नी को फ़ोन किया था और उससे माफ़ी माँगी थी । वह होली मनाने के लिए गाँव आया था और अपनी ससुराल में रुका हुआ था ।
35 वर्षीय संजीव कुमार दीक्षित ने अपने ही घर की टीन शेड के निवाड़ से फाँसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली । संजीव गाँव सितौली थाना जहानगंज के निवासी है वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दिल्ली में रहकर नौकरी करते थे ।-Jni news farrukhabad
होली मनाने आया था युवक
Fbd news : संजीव अपने परिवार के साथ होली मनाने गाँव आए हुए थे और अपनी ससुराल मोहल्ला पजाबा में रुके हुए थे ।वह देर रात बालाजी के दर्शन कर घर वापस आए थे उन्होंने अपनी पत्नी से कहा कि उन्हें खेत से गेंहू कटवाने हैं इसलिए वह बच्चों को लेकर दिल्ली चली जाए । उनकी पत्नी शुभा अपने मौसा की गाड़ी से बच्चों को लेकर दिल्ली चली गई ।कुछ देर बीतने के बाद संजीव ने अपने ससुराल वालों से अपने घर की चाबी माँगी और बिना चाबी लिए ही वहाँ से निकल गए जिसके कुछ समय पश्चात सोभा का फ़ोन आया और उन्होंने बताया कि उन्हें उनके पति का फ़ोन आया था और वह खुदकुशी करने के लिए माफ़ी माँग रहे थे । जिसके बाद उनके साले राघव मिश्रा और साली सुकृति मसेनी स्थित उनके घर पहुँचे ।-Jni news farrukhabad
डॉक्टर ने किया मृत घोषित
Fbd news : जैसे ही लोगों ने संजीव को फंदे से लटकता हुआ देखा उन्होंने संजीव के सबको उतारकर नीचे रखा और उन्हें ज़िले के लोहिया अस्पताल ले गए जहाँ पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजन सब को लेकर चले गए और उनका अंतिम संस्कार कर दिया पुलिस का कहना है कि इस विषय में उनके पास कोई सूचना उपलब्ध नहीं है ।-Jni news farrukhabad