Fbd news : फ़र्रूख़ाबाद ज़िले के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में 23 साल पुराने हत्याकांड में अदालत में प्रधान पति समेत सात लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है । 23 साल पहले सुखेन्द्र नाम के व्यक्ति की जो कि गैसिंगपुर गाँव का रहने वाला था गोली मारकर हत्या कर दी थी । इसी हत्याकांड में उसके भाईवीरेंद्र पाल और राजवीर की लाठी डंडों से पिटाई करके लहुलूहान कर दिया था ।अदालत ने उम्रक़ैद के साथ साथ सभी आरोपियों पर 5.13 लाख का आर्थिक दंड भी लगाया है ।-Jni news farrukhabad
Farrukhabad News,farrukhabad news jni,Jni news farrukhabad,Jni news farrukhabad today,Jni news,J n i news farrukhabad,farrukhabad jni news,Fbd news,fbdnews ,fbd news today
घर मे घुसकर चलाई थी गोलियाँ
Fbd news : सुरेंद्र के चाचा सेआमिर सिंह ने 23 अप्रैल 1999 को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी की शरद नाम के व्यक्ति ने अपने साथी दीपू, संजीव, अवधेश, रामेश्वर, जागेश्वर तेली और रामसेवक के साथ मिलकर उसके घर पर हमला बोल दिया था सभी के हाथ में असले कट्टा रायफल और लाठी डंडे थे । सभी हमलावरों ने घर में घुसते ही राइफ़ल से फ़ायरिंग शुरू कर दी और लाठी डंडों से परिवार वालों को पीटने लगे इसी के बीच सुखेन्द्र को गोली लग गई और उसकी मृत्यु हो गई । इस हमले में परिवार के सभी लोग घायल हो गए थे ।-Jni news farrukhabad
सबूतो के आधार पर फैसला
Fbd news : 11 जून 1999 को पुलिस ने चार्जशीट अदालत में दाख़िल की थी । उसके बाद मुक़दमे पर सुनवाई शुरू हुई जिसमें पीड़ित पक्ष ने अपने सबूतों और गवाहों को रखा जिसके आधार पर सभी सातों आरोपियों को उम्रक़ैद की सजा सुनाई गई और 5.13 लाख की आर्थिक भरपाई करने का भी आदेश दिया गया ।-Jni news farrukhabad
Farrukhabad News,farrukhabad news jni,Jni news farrukhabad,Jni news farrukhabad today,Jni news,J n i news farrukhabad,farrukhabad jni news,Fbd news,fbdnews ,fbd news today