Fbd news : विश्व क्षय रोग दिवस के मौक़े पर स्वास्थ्य विभाग , एनजीओ पुलिस , सामाजिक संगठन , व्यापारी , डिग्री कॉलेज व गणमान्य नागरिकों द्वारा टीबी से पीड़ित 457 लोगों को गोद लिया गया ।गोद लेने के पश्चात सभी पीड़ितों को फल व पोषण सामग्री वितरित की गई ।-Jni news farrukhabad
टीबी मुक्त बनाने के लिए चलाया अभियान
Fbd news : टीबी को जड़ से मिटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसके अंतर्गत विश्व क्षय दिवस के अवसर पर टीबी रोगियों को गोद लिया गया । मुख्य चिकित्सक डॉक्टर सतीश चंद्रा ने 10 लोगों को गोद लिया है ।क्षय रोग विभाग के जिला समन्वयक अधिकारी सौरभ तिवारी ने बताया कि ज़िले के अंदर 1475 टीबी रोगियों का इलाज चल रहा है ।CMO ने भी पीड़ितों को फल व पोषण की सामग्री बाँटी । लिजीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिविल हॉस्पिटल से डॉक्टर नवनीत गुप्ता , डॉक्टर मोनिका कटियार , डॉक्टर अंशुल ने टीबी से ग्रस्त रोगियों को गोद लिया व मरीज़ों को पोषण की सामग्री भी बाँटी ।-Jni news farrukhabad
Farrukhabad News,farrukhabad news jni,Jni news farrukhabad,Jni news farrukhabad today,Jni news,J n i news farrukhabad,farrukhabad jni news,Fbd news,fbdnews ,fbd news today
जिले के कृष्णा देवी इंटर कॉलेज , अरुणा आसिफ अली शिक्षण प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान , शमशाबाद नगर पंचायत के अध्यक्ष , दुर्गा नारायण महाविद्यालय , राजेपुर के ब्लॉक प्रमुख , पुलिस , प्रधान, एनजीओ, चिकित्सक, जिला पंचायत सदस्य जीतू, सभासद , व्यापारी, शमसाबाद, राजेपुर, बरौन कायमगंज, सामाजिक संगठन ,नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि ने 457 टीबी ग्रसित रोगों को गोद लिया ।
कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज आयोजित इस आईकॉनिक हेल्थ वीक कार्यक्रम में कुल 457 मरीज़ों को गोद लिया गया और उन्हें पोषण की सभी सामग्री दी गई । ज़िले में लगभग 1475 टीबी ग्रसित मरीज़ों का इलाज चल रहा है । टीबी के खिलाफ इस जंग मे सभी लोग शामिल है और चाहते है कि जिले को टीबी मुक्त बनाया जाए ।
Farrukhabad News,farrukhabad news jni,Jni news farrukhabad,Jni news farrukhabad today,Jni news,J n i news farrukhabad,farrukhabad jni news,Fbd news,fbdnews ,fbd news today