azamgarh news in hindi :समझ में नहीं आता कि थाने की पुलिस को झूठ बोलने से फायदा क्या है। प्रधानपति के अपहरण मामले में शुरू से ही कोई जानकारी देने से कतराने वाली थाने की पुलिस प्रधानपति को थाने लाने के बाद भी सही जानकारी नहीं दे सकी।जौनपुर जिले के शाहगंज स्थित निजी अस्पताल से डिस्चार्ज होने के साथ ही पुलिस ने कैथौली गांव के प्रधानपति हौसिला प्रसाद राजभर को अपनी जीप में बैठा लिया।
आजमगढ़ : समझ में नहीं आता कि थाने की पुलिस को झूठ बोलने से फायदा क्या है। प्रधानपति के अपहरण मामले में शुरू से ही कोई जानकारी देने से कतराने वाली थाने की पुलिस प्रधानपति को थाने लाने के बाद भी सही जानकारी नहीं दे सकी।जौनपुर जिले के शाहगंज स्थित निजी अस्पताल से डिस्चार्ज होने के साथ ही पुलिस ने कैथौली गांव के प्रधानपति हौसिला प्रसाद राजभर को अपनी जीप में बैठा लिया।
azamgarh news in hindi azamgarh news today azamgarh news azamgarh news latest up azamgarh news azamgarh news today azamgarh news in hindi azamgarh news hindi azamgarh news latest
इसकी भनक लगने पर जब हौसिला के बारे में जानकारी के लिए फोन किया गया तो जवाब मिला कि वह अभी अस्पताल में ही हैं।यही नहीं, घटना के दूसरे दिन ही पुलिस ने एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार किया था, लेकिन कहा ऐसा कुछ नहीं है।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के कैथौली के प्रधानपति हौसिला प्रसाद राजभर का तीन जुलाई की रात उस समय अपहरण कर लिया गया था जब वह शिव मंदिर में पूजा करने गए थे।दूसरे दिन पुलिस ने एक आरोपित अशोक यादव को रात में आठ बजे गांव के सिवान से दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया था।उसके दूसरे दिन की भोर में पांच बजे प्रधानपति मरणासन्न अवस्था में शिव मंदिर में मिले थे।इन सभी मामलों की जानकारी के लिए जब भी एसओ को फोन किया गया तो एक ही जवाब मिला कि कुछ नहीं है।
azamgarh news in hindi azamgarh news today azamgarh news azamgarh news latest up azamgarh news azamgarh news today azamgarh news in hindi azamgarh news hindi azamgarh news latest
Also Read This : Azamgarh News : ब्लाक प्रमुख पद के लिए नामांकन आज, तैयारी पूरी-azamgarh news in hindi – RAJNITI TAK NEWS
अब पुलिस की झूठ पर गौर करें तो बुधवार की शाम को प्रधानपति को पुलिस शाहगंज अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर थाने की सरकारी जीप से शाम पांच बजकर 45 मिनट पर दीदारगंज थाने ले आई।इस बारे में थानाध्यक्ष से पूछा गया तो जवाब दिया कि हौसिला अभी अस्पताल में ही हैं। दूसरी ओर ग्रामीणों को हकीकत की जानकारी हुई तो वह प्रधानपति का कुशलक्षेम जानने के लिए थाने पहुंच गए।
azamgarh news in hindi azamgarh news today azamgarh news azamgarh news latest up azamgarh news azamgarh news today azamgarh news in hindi azamgarh news hindi azamgarh news latest
News Source : https://www.jagran.com/uttar-pradesh/azamgarh-police-come-out-on-lies-in-kidnapping-case-21809014.html