azamgarh news in hindi : आजमगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष के बाद 10 जुलाई को ब्लाक प्रमुख पद के लिए चुनाव होगा। चुनाव को सकुशल व निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। जिले के 22 विकास खंडों के ब्लाक प्रमुख पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए आठ जुलाई को सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिला और तीन बजे के बाद कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। पर्चा वापसी नौ जुलाई सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक विकास खंड मुख्यालयों पर होगी। 10 जुलाई को सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे की बीच मतदान और अपराह्न तीन बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना होगी। चुनाव के लिए अधिकारियों की नियुक्ति सुनिश्चित कर दी गई है।उधर ब्लाक प्रमुख चुनाव में पार्टी समर्थिक प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए सपा-भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। जबकि बसपा व कांग्रेस की तरफ से अभी तक पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किए गए हैं।–Azamgarh News
जिला पंचायत अध्यक्ष के बाद 10 जुलाई को ब्लाक प्रमुख पद के लिए चुनाव होगा। चुनाव को सकुशल व निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। जिले के 22 विकास खंडों के ब्लाक प्रमुख पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए आठ जुलाई को सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिला और तीन बजे के बाद कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। पर्चा वापसी नौ जुलाई सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक विकास खंड मुख्यालयों पर होगी।
azamgarh news in hindi azamgarh news today azamgarh news azamgarh news latest up azamgarh news azamgarh news today azamgarh news in hindi azamgarh news hindi azamgarh news latest
10 जुलाई को सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे की बीच मतदान और अपराह्न तीन बजे से कार्य की समाप्ति तक मतगणना होगी। चुनाव के लिए अधिकारियों की नियुक्ति सुनिश्चित कर दी गई है।उधर, ब्लाक प्रमुख चुनाव में पार्टी समर्थिक प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए सपा-भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। जबकि बसपा व कांग्रेस की तरफ से अभी तक पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किए गए हैं।
Also Read This : Azamgarh News : ब्लाक प्रमुख पद के नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू-azamgarh news in hindi – RAJNITI TAK NEWS
azamgarh news in hindi azamgarh news today azamgarh news azamgarh news latest up azamgarh news azamgarh news today azamgarh news in hindi azamgarh news hindi azamgarh news latest
azamgarh news in hindi : जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत राजेश कुमार ने बताया कि सभी 22 विकास खंडों के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी और सात सहायक निर्वाचन अधिकारी आरक्षित की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जोनल मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती सुनिश्चित कर दी गई। जिसमें ब्लाक रानी की सराय तहसीलदार सदर, तहबरपुर तहसीलदार निजामाबाद, मुहम्मदपुर नायब तहसीलदार निजामाबाद, पल्हनी नायब तहसीलदार सदर, जहानागंज संयुक्त आयुक्त उद्योग, सठियांव एसडीएम न्यायिक सदर, बिलरियागंज एसडीएम न्यायिक सगड़ी, अजमतगढ़ तहसीलदार सगड़ी, महराजगंज नायब तहसीलदार सगड़ी(मयंक मिश्रा), हरैया नायब तहसीलदार सगड़ी (विनय प्रभाकर), कोयलसा नायब तहसीलदार बूढ़नपुर, अतरौलिया तहसीलदार बूढ़नपुर, अहरौला उप निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, फूलपुर-तहसीलदार फूलपुर, पवई-नायब तहसीलदार फूलपुर, मार्टीनगंज-तहसीलदार मार्टीनगंज, मिर्जापुर-नायब तहसीलदार निजामाबाद, लालगंज-नायब तहसीलदार लालगंज, ठेकमा-उप निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण, तरवां-तहसीलदार लालगंज, मेंहनगर-उप निदेशक बेसिक शिक्षा व ब्लाक पल्हना के जोनल मजिस्ट्रेट तहसीलदार मेंहनगर होंगे। जबकि डीडी उद्यान, सहायक अभियता आवास विकास, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग, उपाययुक्त वाणिज्य कर और सहायक आयुक्त वाणिज्य कर का आरक्षित रखा गया है।
azamgarh news in hindi azamgarh news today azamgarh news azamgarh news latest up azamgarh news azamgarh news today azamgarh news in hindi azamgarh news hindi azamgarh news latest
News Source : https://www.jagran.com/uttar-pradesh/azamgarh-nomination-for-the-post-of-block-chief-today-preparations-complete-21808992.html