Farrukhabad News : मुख्य विकास अधिकारी एम अरून्मोली ने जनपद में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारियों की तैनाती में अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल कर दिया है। इससे पंचायत चुनाव में चुनकर आए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के अब नए ग्राम पंचायत सचिवों के साथ काम करने का मौका मिलेगा। वर्षों से एक ही जगह जमे सचिवों को अब नए सिरे से रसूख बनाना होगा। विकास खंड मोहम्मदाबाद : न्याय पंचायत धीरपुर में अनुपम बाजपेई, बराकेशव में मोतीलाल, सिरौली में विनय चौहान, मदनपुर में सचिनराज, मेरापुर में अरुण कुमार व यशपाल, बिहार में संदेश कुमार व जितेंद्र कुमार, पिपरगांव में अर¨वद कुमार, मोहम्मदाबाद में सौरभ कुमार, भरतपुर रसूलपुर में रामवीर शाक्य, पखना में अमित शुक्ल, सकवाई में अखिलेश कुमार, अभय राज, ज्यौंता में रनवीर सिंह, नदसा में संजय सक्सेना व न्याय पंचायत नीबकरोरी की ग्राम पंचायतों के लिए नीरज यादव को पंचायत सचिव बनाया गया है।
Farrukhabad News : दोस्त ने घर बुलाकर जबरन किया युवती का यौन उत्पीडन मुकदमा दर्ज – RAJNITI TAK NEWS
विकास खंड कमालगंज (Farrukhabad News): न्याय पंचायत खुदागंज में ब्रजेश यादव, ऊगरपुर सुल्तानपट्टी में अवधेश बाथम, कंझाना में मोहम्मद जीशान, कतरौली पट्टी में राकेश कुमार, कंधरापुर में कुमारी कंचन व करन कुमार, माडल शंकरपुर में प्रभात यादव, मूसाखिरिया में विवेक, भोजपुर में अंजली प्रजापति व नीरू दीक्षित, राजेपुर सरायमेंदा में अश्वनी यादव, रजीपुर में किशनपाल, ताजपुर में आलोक दुबे, जहानगंज में अरवेंद्र यादव, जरारी में नौशाद अहमद, अमानाबाद में आदित्य वर्मा, अहमदपुर देवरिया में अरुण यादव, गदनपुर तुर्रा में विजेयता और लऊआ नगला मानपट्टी न्याय पंचायत में कमल कुमार को पंचायत सचिव की जिम्मेदारी मिली है। विकास खंड राजेपुर की न्याय पंचायत खंडौली में रोहित कुमार, बरुआ में र¨वद्र पांडेय, करनपुरदत्त में यशकांत, कुबेरपुर कुतलूपुर में अशोक कुमार, कुम्हरौर में प्रदीप दीक्षित, महमदगंज में दिलीप कुमार, पिथनापुर में जयराम लाल, भरखा में कपिल कुमार, राजेपुर रठौरी में शिव सिंह, दहेलिया में योगेश कुमार, दारापुर में राजीव सुमन, अमृतपुर में आशुतोष दुबे, अमैयापुर में मुनीश यादव पंचायत सचिव बनाए गए हैं। विकास खंड कायमगंज : न्याय पंचायत बहबलपुर में राजीव श्रीवास्तव, जयवीर, मुड़ौल में योगेश कुमार, पितौरा में आनंद गंगवार, सिकंदरपुर खास में अशोक तिवारी, सिन्नौली में रेनू शाक्य, जिजौटा बुजुर्ग में राजीव गंगवार, हकीकतपुर में रंजीत यादव, पट्टी मदारी में शशिदेव सिंह, रायपुर खास में विवेकबाबू मिश्र, रशीदाबाद में गौरवेंद्र पाल, रौकरी में नागेंद्र प्रताप, अताईपुर में विवेक पंचायत सचिव बने। ’ पंचायत सचिवों की न्याय पंचायतवार की तैनाती ’ सीडीओ ने किया अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल न्याय पंचायत धंसुआ में सत्यनरायन सिंह, याकूतगंज में विवेक तिवारी, बरौन में सिद्धार्थ गुप्ता, बुढ़नामऊ में अंजली श्रीवास्तव, ढिलावल बरखा राजपूत, रामपुर ढपरपुर में वेदप्रकाश, चांदपुर में सीमा पांडेय, राजीव गौतम, अर्रा पहाड़पुर में दीक्षा द्विवेदी व कुमारी श्वेता और गुतासी न्याय पंचायतों के ग्रामों में अतुल अग्निहोत्री व प्रमोद शुक्ल पंचायत सचिव बने हैं। न्याय पंचायत बवना में कुलदीप कुमार, बराबिकू में साहिल चौधरी, कुरार में प्रशांत कटियार, कनासी में मानवेंद्र सिंह, सिलसंडा में अजय सिंह, भटासा में प्रदीप यादव, रशीदपुर मई में ह्रदेश पांडेय, गठवाया में शिवपाल सिंह, देव शर्मा, गनीपुर जोगपुर में प्रवेश राजपूत, जगवीर सिंह पंचायत सचिव बनाए गए हैं। ग्राम पंचायत बघऊ में आलोक त्रिवेदी, बरझाला में मूलचंद्र, बेहटा बल्लू में कपिलदेव त्रिपाठी, कुइंयाखेड़ा में धर्मेंद्र पाल, कुआंखेड़ा वजीरआलम खां में मोहित यादव, मंझना में पवन नायक, किसरौली में राजेश यादव, चिलसरा में सुभाषचंद्र कठेरिया, रोशनाबाद में सुधीर श्रीवास्तव, शुकरुल्लापुर में शैलेंद्र त्रिपाठी, अमलैया आशानंद में सुनील कुमार, अजीजाबाद में ब्रजनंदन लाल, अलेपुर पीत धौलेश्वर में अजय द्विवेदी को पंचायत सचिव की जिम्मेदारी दी गई